Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, 70 सालों से चलने वाली द्विपक्षीय सहायता को करेगा समाप्त

अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, 70 सालों से चलने वाली द्विपक्षीय सहायता को करेगा समाप्त

0
571

पाकिस्तान काफी समय से देश की खराब आर्थिक हालत से परेशान है. इस दौरान उसे अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई से भी झटका लगा है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की सरकार ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी द्विपक्षीय सहायता को समाप्त करने का फैसला किया है, जिसमें गरीब महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल थी.

ऑस्ट्रेलिया 70 सालों से पाकिस्तान को सहायता प्रदान कर रहा है, लेकिन 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी प्रकार की विकास सहायता को समाप्त कर देगा. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने सोमवार को पाकिस्तान पर नवीनतम सहायता कार्यक्रम की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया.

ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में पाकिस्तान को 7 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद की थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था. बता दें कि अमेरिका ने भी पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद में भारी कटौती की है. पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान ने उनके देश को बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया.