Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमित शाह के बाद कांग्रेस ने बोला हमला, अमेजन से पीएम को संविधान की कॉपी भेजकर दी नसीहत…

अमित शाह के बाद कांग्रेस ने बोला हमला, अमेजन से पीएम को संविधान की कॉपी भेजकर दी नसीहत…

0
307

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमित शाह अक्सर विपक्ष पर हमला बोलते हैं. इतना ही नहीं कई बार वह राहुल पर हमला बोलते हुए कहते नजर आ चुके हैं कि नागरिकता कानून की कॉपी का इटली की भाषा में अनुवाद कर राहुल बाबा इसे पढ़कर समझें. ऐसे में कांग्रेस जब  71वां गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर विदेशी मेहमानों के साथ कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे, तब भारत के संविधान की प्रति भेजने की तैयारी कर रही थी. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. ट्वीट में ई-कॉमर्स वेबसाइट ‘अमेजन’ से ऑनलाइन संविधान की प्रति खरीदने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, संविधान की प्रति जल्द आप तक पहुंच रही है. जब आपको देश को बांटने से समय मिल जाए तो कृपया इसे पढ़ें.’

कांग्रेस ने कई ट्वीट कर संविधान के कई अनुच्छेदों का भी जिक्र किया. कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘देश का संविधान प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा और उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है. ये संविधान ही है जो न्यायिक प्रक्रिया की महत्ता तय करता है.’ अगले ट्वीट में लिखा, ‘हमारा संविधान थोपने के विचारों को प्रश्रय नहीं देता है. देश के नागरिकों को अपनी सुविधानुसार धर्म को मानने का अधिकार है और उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता.’ कांग्रेस ने आगे लिखा, ‘देश वही महान होता है, जहां सद्भावनापूर्ण और भेदभाव रहित समाज का निर्माण हो. हमारा संविधान ये सुनिश्चित करता है.’

माना जा रहा है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी को नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के चलते भारत के संविधान की प्रति भेजी है. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर तंज कसते हुए अमित शाह ने एक चुनावी रैली में कहा, ‘बटन (EVM) तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे.’ दिल्ली विधानसभा चुनाव नागरिकता संशोधन कानून के इर्द-गिर्दू घूमते हुए नजर आ रहा है.इतना ही नहीं कांग्रेस अमेजन के जरिये इस लिये संविधान की कॉपी भेजने की कोशिश किया. क्योंकि पिछले दिनों इसके सीईओ भारत के दौरे पर आए थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात नहीं की थी.