Gujarat Exclusive > देश-विदेश > “कांग्रेस मुक्त भारत” के बाद अब कांग्रेस चलाएगी “बीजेपी मुक्त भारत” अभियान, महाराष्ट्र में मिली कामयाबी के बाद बढ़ा हौसला

“कांग्रेस मुक्त भारत” के बाद अब कांग्रेस चलाएगी “बीजेपी मुक्त भारत” अभियान, महाराष्ट्र में मिली कामयाबी के बाद बढ़ा हौसला

0
582

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 फरवरी 2018 को राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण के बाद लोकसभा और राज्यसभा में धन्यवाद देते हुए कहा था कि कांग्रेस मुक्त भारत मोदी का नहीं गांधी का विचार है क्योंकि आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने के लिए कहा था. हम उनके पद चिन्हों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन अब मोदी का वही दांव उनके ऊपर भारी पड़ता नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी द्वारा ‘कांग्रेस मुक्‍त भारत अभियान चलाए जाने के जवाब में अब कांग्रेस पूरे देश में ‘बीजेपी मुक्‍त भारत अभियान चलाएगी. महाराष्‍ट्र की तरह अन्‍य राज्‍यों में कांग्रेस ऐसे ही समीकरण फिट करने की कोशिश कर रही है. एक दिन पहले कांग्रेस प्रवक्‍ता राजीव गौड़ा ने कहा, पिछले कुछ समय से बीजेपी ने दूसरे राजनीतिक दलों, यहां तक कि अपने ही सहयोगियों को निशाने पर लिया है. इससे देश में व्यवहारिक तरह से नए समूह बन रहे हैं. उन्‍होंने यह भी कहा, आप आगे भी व्‍यावहारिक गठबंधन देखेंगे.

राजीव गौड़ा ने कहा, देश के लिए बीजेपी की सरकार फायदेमंद नहीं है, इसलिए जरूरत है सभी दल मिलकर मोदी सरकार को रोकें. उन्होंने कहा, देश की राजनीतिक तस्‍वीर बदल रही है. अब आप एक बार फिर से बिना किसी बीजेपी शासित राज्य में गए कन्याकुमारी से कश्मीर का सफर तय कर सकते हैं.

बता दें कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी लगातार “कांग्रेस मुक्‍त भारत” अभियान चलाते रहे हैं. कई राज्‍यों से बीजेपी ने कांग्रेस और अन्‍य दलों को सत्‍ता से बाहर कर दिया. पूर्वोत्‍तर में जहां बीजेपी कभी एक सीट भी जीतने की सोच नहीं सकती थी, अब वहां कई राज्‍यों में बीजेपी की अपनी सरकार है. हालांकि पिछले साल राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में करारी हार से बीजेपी के इस अभियान को बड़ा धक्‍का लगा था. अब बीजेपी के हाथ महाराष्‍ट्र जैसा बड़ा राज्‍य भी खिसक चुका है, लिहाजा कांग्रेस का हौसला बढ़ना लाजिमी है.