Gujarat Exclusive > चीन में कोरोना के बाद अब हंता वायरस से हड़कंप, एक शख्स ने गंवाई जान

चीन में कोरोना के बाद अब हंता वायरस से हड़कंप, एक शख्स ने गंवाई जान

0
998

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप से त्रास्त है. विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश इस वायरस का काट ढूंढने की कोशिश में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे में चीन में पनपे एक अन्य वायरस ने हड़कंप मचा दिया है.

एक तरफ कोरोना वायरस की चपेट से चीन उबरने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी तरफ चीन के युन्नान प्रांत से खबर आ रही है कि यहां एक व्यक्ति की हंता नामक वायरस से मौत हो गई है. इस खबर से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

युन्नान शहर में मिला वायरस

खबरों के मुताबिक, चीन के युन्नान शहर में हंता वायरस का एक पीड़ित बस में बैठकर जा रहा था जिसकी बाद में मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन ने उस बस में बैठे सभी लोगों की जांच की ताकि इस वायरस के फैलने की सारी संभावनाओं को खत्म किया जा सके.

चूहों से फैलता है वायरस !

ऐसी खबरें हैं कि हंता वायरस चूहों के माध्यम से फैलता है. जब हम किसी चूहे के मल, मूत्र को छूते हैं और उसे मुंह तक ले जाते हैं तब यह बीमारी फैलती है, विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस हवा में फैलता है अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संर्पक में आता है तो इस वायरस के फैलना का खतरा होता है.

100 पीड़ितों में से 38 की हो सकती है मौत

हंता वायरस कोरोना की तरह खतरनाक नहीं है लेकिन इससे संक्रमित लोगों में मरने वाले का आंकड़ा 38 प्रतिशत पाया गया है. यानी इस वायरस की चपेट में आने वाले 100 में से 38 लोगों की मृत्यु हो सकती है. मालूम हो कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस की गिरफ्त में है. ऐसे में अब एक नए तरह का वायरस लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-havoc-one-more-elderly-killed-in-mumbai-10-deaths-in-the-country-so-far/