ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पिछले सप्ताह “अम्फान” तूफान ने कहर बरपाया था. इस चक्रवात से पश्चिम बंगाल में 85 लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं लोगों को भारी आर्थिक क्षति का भी सामना करना पड़ा था. इस तूफान की वजह होने वाली तबाही अभी खत्म नहीं हुई थी कि गुजरात पर एक चक्रवाती तूफान का खतरा मंढराने लगा है.
Windy.com वेबसाइट के अनुसार ये चक्रवात ओमान-मस्कत के तरफ है. वह 4-5 जून को गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र से टकराने की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं कच्छ के द्वारका, कांडला और राजस्थान के कुछ इलाकों में इसका असर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अरब सागर में पिछले 4 दिनों में बने डीप डिप्रेशन के बाद अब तीव्र गति से गुजरात की ओर बढ़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा अभी तक इस चक्रवात को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तूफान गुजरात से टकराता है, तो 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इससे पहले सौराष्ट्र के समुद्री तट पर वायु चक्रवात का खतरा मंडराया था, लेकिन ये चक्रवात वेरावल के पास से गुजर गया और समुद्र में ही खत्म हो गया. हालांकि पास से गुजरने के बावजूद तेज हवा की वजह से समुद्र किनारे वाले शहर में भारी नुकसान हुआ था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yashwant-sinhas-question-on-the-depositions-what-about-the-organizers-of-namaste-trump/