Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के बाद यस बैंक का कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा लुढ़का

कोरोना के बाद यस बैंक का कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा लुढ़का

0
374

कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गया. सुबह 11 बजे तक यस बैंक का शेयर करीब 50 फीसदी टूटकर 18.45 रुपये पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला. सिर्फ 74 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 802 शेयरों में गिरावट आई. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, आरआईएल औरआईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे.

गुरुवार को बाजार का हाल

गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था और अंत में तेजी के साथ ही बंद हुआ था. सेंसेक्स जहां करीब 61.13 अंक की तेजी के साथ 38470.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी करीब 18.00 अंक की तेजी के साथ 11269.00 अंक स्तर पर बंद हुआ था. बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलैकप इंडेक्स एक-चौथाई फीसदी बढ़ कर बंद हुए थे, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स पर यस बैंक के शेयरों ने 27 फीसदी तक की छलांग लगाई थी.

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है. इसकी वजह से देश भर के यस बैंक ग्राहकों में डर कायम हो गया है और गुरुवार रात कई शहरों में यस बैंक के एटीएम में ग्राहकों की कतारें देखी गईं.