दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि हर महीने के पहले मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा. पहला सुंदरकांड का पाठ 18 फरवरी को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर पर शाम 4:30 से शुरू होगा.
हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।
निमंत्रण- सुन्दर काण्ड
शाम 4:30 बजे
18 फरवरी, मंगलवार
प्राचीन शिव मंदिर, चिराग दिल्ली(निकट चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन गेट नo1) pic.twitter.com/CwGAXzAW5r
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 18, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक वक्त ऐसा आया था जब बीजेपी की हिंदुत्व छवि के आगे आप मुश्किल में खड़ी नजर आ रही थी लेकिन सीएम ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में लाइव हनुमान चालीसा का पाठ कर यह संदेश देने की कोशिश की वह भी ‘सच्चे हिंदू’ हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक विश्लेषकों ने माना कि हनुमान चालीस गाकर केजरीवाल ने चुनाव का रुख बदल दिया. अगर इसे यह कहा जाए कि आम आदमी पार्टी बीजेपी को उसके ही स्टाइल में मात देने की कला सीख चुकी है तो यह कहना गतल नहीं होगा. राष्ट्रीय स्तर और राज्यों में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए हनुमान भक्ति पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है.
इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने रविवार को रामलीला मैदान पहुंचे केजरीवाल के सिर पर ‘राजतिलक’ नजर आया जबकि इससे पहले उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी तो आम आदमी वाली टोपी नजर आई थी. गौरतलब है कि दिल्ली में आप ने 70 विधानसभा की 62 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि बीजेपी 8 सीटों पर ही जीत हासिल करने में कामयाब हुई.