Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के बाद मुंबई में लॉन्च हुआ ऐप, ICU और वेंटिलेटर की मिलेगी जानकारी

दिल्ली के बाद मुंबई में लॉन्च हुआ ऐप, ICU और वेंटिलेटर की मिलेगी जानकारी

0
1276

देशभर में कोरोना का कोहराम जारी है बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना संक्रमितों के मरीजों की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं दूसरी तरफ 334 लोगों की मौत हुई है. पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले पायदान पर है. ऐसे में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए मुंबई में एक नई पहल शुरू की गई जिसके तहत सिर्फ एक क्लिक पर आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की जानकारी मिल जाएगी.

कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी एक एप लॉन्च किया गया है जिसका नाम एयर-वेंती रखा गया है. इस एप के तहत लोग अस्पतालों में मौजूद आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी अपने मोबाइल से हासिल कर सकेंगे. मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को इसे लॉन्च करते हुए कहा कि इससे लोगों को आपात स्थिति में मदद मिलेगी.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए मेयर ने कहा कि ऐप से लोग मुंबई के अस्पतालों में आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटरों की जानकारी हासिल कर सकेंगे.’ उन्होंने बताया कि ऐप को शहर के आपदा नियंत्रण कक्ष के डैशबोर्ड से जोड़ा गया है और इसका लिंक मुंबई महानगरपालिका के ऐप के जरिए भी हासिल किया जा सकता है. ऐप को मुंबईवासी गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत के मामले में 5, 631 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना का नंबर आता है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 1,16,752 मामले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-dismisses-rumor-of-lockout-says-prepare-for-unlock-2/