नागरिकता संशोधन विधेयक संसद से मंजूरी मिलने और कानून बन जाने के बाद पूर्वोत्तर से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर दक्कन तक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियों से लेकर यूनिवर्सिटियों के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नागिरकता संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई से वकील निजाम पाशा ने कहा कि एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. बता दें कि संसद में भी ओवैसी ने इस कानून का विरोध किया था और बिल की कॉपी फाड़ी थी. और इस बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया था.
Lawyer Nizam Pasha to ANI: AIMIM leader Asaduddin Owaisi has filed a petition before the Supreme Court challenging the #CitizenshipAmendmentAct (file pic) pic.twitter.com/463ycBsjmk
— ANI (@ANI) December 14, 2019
उल्लेखनीय हो कि जमीयत और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पहले ही सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ याचिका दाखिल कर चुके है. ऐसे में अब असदुद्दीन ओवैसी ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.