Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जमीयत और IUML के बाद अब ओवैसी भी पहुंचे कोर्ट, CAB को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

जमीयत और IUML के बाद अब ओवैसी भी पहुंचे कोर्ट, CAB को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

0
854

नागरिकता संशोधन विधेयक संसद से मंजूरी मिलने और कानून बन जाने के बाद पूर्वोत्तर से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर दक्कन तक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियों से लेकर यूनिवर्सिटियों के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नागिरकता संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

समाचार एजेंसी एएनआई से वकील निजाम पाशा ने कहा कि एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. बता दें कि संसद में भी ओवैसी ने इस कानून का विरोध किया था और बिल की कॉपी फाड़ी थी. और इस बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया था.

उल्लेखनीय हो कि जमीयत और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पहले ही सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ याचिका दाखिल कर चुके है. ऐसे में अब असदुद्दीन ओवैसी ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.