Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उमर अब्दुल्ला की तस्वीर वायरल होने के बाद, ममता ने कश्मीर के हालात पर खड़े किए सवाल

उमर अब्दुल्ला की तस्वीर वायरल होने के बाद, ममता ने कश्मीर के हालात पर खड़े किए सवाल

0
434

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद नजरबंद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है. तस्वीर में पूर्व सीएम की दाढ़ी बढ़ी हुई दिख रही है. तस्वीर सामने आने के बाद ट्विटर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं ममता दीदी इस तस्वीर को देखने के बाद दुख का इजहार करते हुए कश्मीर के हालात को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं.

नजरबंद होने के बाद नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता की तस्वीर पिछले साल अक्टूबर में भी सामने आई थी जिसमें उनके बाल एकदम छोटे और चेहरे पर हल्की दाढ़ी नजर आई थी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. ममता बनर्जी ने ट्विटर पर उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी में वायरल हो रही इस फोटो को शेयर करते हुए कश्मीर के हालात पर सवाल खड़े किए. ममता ने लिखा, “मैं इस तस्वीर में उमर अब्दुल्ला को पहचान नहीं पा रही हूं. मुझे काफी दुख हो रहा है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये हमारे लोकतांत्रिक देश में हो रहा है. आखिर ये कब खत्म होगा?”

 

गौरतलब हो कि पिछले साल 5 अगस्त को आर्टिकल 370 को हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री- फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं. फारूक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत 17 सितंबर को उनके घर पर नजरबंद किया गया था, जबकि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को शहर के अलग-अलग हिस्सों पर नजरबंद रखा गया है.