Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA विरोध: सहयोगी पार्टियों का भी बीजेपी को नहीं मिल रहा साथ, प्रकाश सिंह बादल ने मोदी सरकार को दी नसीहत

CAA विरोध: सहयोगी पार्टियों का भी बीजेपी को नहीं मिल रहा साथ, प्रकाश सिंह बादल ने मोदी सरकार को दी नसीहत

0
365

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. दिल्ली के शाहीन बाग में करीब दो महीने से इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहा है. विपक्षी दलों का आरोप है कि इस कानून में केंद्र सरकार द्वारा किया गया हालिया संशोधन मुस्लिमों के खिलाफ है. विपक्षी दलों के साथ-साथ अब भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने अमृतसर में एक रैली की. उन्होंने रैली में कहा कि सरकार को धर्म के आधार पर किसी का पक्ष नहीं लेना चाहिए. सरकार को सभी धार्मिक समुदायों के बीच एकता का आह्वान करना चाहिए.

प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘ये गंभीर चिंता का विषय है कि देश में वर्तमान स्थिति इतनी अच्छी नहीं है. सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. यदि कोई सरकार सफल होना चाहती है, तो उसे अल्पसंख्यकों को साथ लेना होगा. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी होने चाहिए. उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए कि वो सभी एक परिवार का हिस्सा हैं. उन्हें एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए और नफरत के बीज नहीं बोने चाहिए.’

प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘सरकार को सिख गुरुओं से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने भाईचारे और सामाजिकता की वकालत की.’ उन्होंने सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह का हवाला देते हुए कहा, ‘उन्होंने एक मुस्लिम को विदेश मंत्री नियुक्त किया था. उन्हें वोटों की चिंता नहीं थी. वो धर्मनिरपेक्षता के सही अर्थ को समझते थे, जिसके बारे में हमारा संविधान बात करता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे संविधान में लिखा है कि हमारे देश में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक शासन होगा. धर्मनिरपेक्षता के पवित्र सिद्धांतों से कोई विचलन केवल हमारे देश को कमजोर करेगा. सत्ता में रहने वालों को एकजुट होकर और एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के रूप में भारत की रक्षा के लिए अथक प्रयास करना चाहिए.’