Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पिता को अवॉर्ड मिलने के बाद अभिषेक ने लिखा इमोशनल मैसेज, हम सभी को आप पर गर्व है मेरे हीरो

पिता को अवॉर्ड मिलने के बाद अभिषेक ने लिखा इमोशनल मैसेज, हम सभी को आप पर गर्व है मेरे हीरो

0
607

अमिताभ बच्‍चन को रविवार को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से नवाजा गया। बिग बी को यह पुरस्‍कार राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों प्रदान किया गया। देश के सबसे बड़े दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से नवाजे जाने पर उन्होंने देश की जनता और समारोह में मौजूद लोगों के प्रति शुक्रिया अदा की

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को दिल्ली में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पिता अमिताभ को मिले सम्मान पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है. अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर की और इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘मेरे प्रेरणास्रोत. मेरे हीरो. दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने आपको बधाई. हम सभी को आप पर गर्व है. लव यू’

View this post on Instagram

 

My inspiration. My hero. Congratulations Pa on the Dadasahab Phalke award. We are all so, so proud of you. Love you.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अमिताभ पिछले कई दिनों से बीमार थे, इसलिए जब नेशनल अवॉर्ड दिए गए तो वो इस मौके पर शामिल नहीं हो पाए 29 दिसंबर को एक खास कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया.

अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रपति से मजाकिया लहजे में पूछा कि कहीं ये उन्हें घर बैठने के लिए कहने का संकेत तो नहीं है. बच्चन ने कहा, “जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि भाई साहब आपने बहुत काम कर लिया, अब घर बैठ के आराम कर लीजिए क्योंकि अभी भी थोड़ा काम बाकी है, जिसे मुझे पूरा करना है. इस बारे में थोड़ी पुष्टि कर दें”