भोपाल से भाजपा की सांसद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन कर पिछले दिनों अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी.
इस बीच जानकारी मिल रही है कि बीजेपी के एक अन्य सांसद साक्षी महाराज को भी जान से मारने की धमकी मिली है.
पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरे फोन आने की जानकारी खुद साक्षी महाराज ने ट्वीट कर दी.
खुद साक्षी महाराज ने ट्वीट कर दी जानकारी
धमकी भरा फोन आने के बाद इसकी शिकायक साक्षी महाराज ने एसपी को पत्र लिखकर की है. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी एसपी को लिखे पत्र को साझा किया है.
जिसमें उन्होंने लिखा कि कल 4.26 बजे मुझे पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन से फोन आया फोन पर उसने प्रार्थी के घर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी.
इतना ही नहीं उसने तुमने हमारे मित्र मोहम्मद गफ्फार को पकड़वाकर अपनी मौत मोल ले ली है. दस दिन के अंदर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को ऐसी मौत मारेंगे कि हिंदुओं के लिए सबक बनकर रह जाओगे.
जिसके बाद कोई भी हिंदू मुस्लमानों के खिलाफ बोलने से पहले 100 बार सोचेगा.
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा को फोन पर मिली जान से मार देने की धमकी
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी कृपया इस तरह की धमकी के मामले का संज्ञान लें देश के हर व्यक्ति की जान की सुरक्षा आप पर निर्भर है @dgpup @unnaopolice @myogiadityanath @HMOIndia pic.twitter.com/231ihPxIMr
— Aditya Thakur 🇮🇳 (@adityatnr) August 10, 2020
उन्नाव सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को लिखा पत्र
उन्नाव सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को लिखे पत्र में साक्षी महाराज ने उल्लेख किया कि जान से मार देने की धमकी देने वाले ने हिंदू देवी देताओं के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की. इ
तना ही नहीं उसने कहा कि मेरे मुजाहिदीन तुम पर 24 घंटे नजर है जो मौका मिलते ही तुम्हें भगवान के पास भेज देंगे. तुम्हारे कार्यक्रम की जानकारी हमारे लोगों को रहती है.
अपने पत्र में साक्षी महाराज ने धमकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत के नाम से धमकी भरी बातों का जिक्र किया और कहा कि धमकी देने वाले ने इन लोगों को खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की.
इससे पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी जान से मारने की दी गई थी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले अक्सर विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी फोन कर अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी.
इस मामले को लेकर भाजपा सांसद ने कमलानगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. प्रज्ञा के मुताबिक एक अज्ञात नंबर से उन्हें कई बार फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/promising-student-died-in-road-accident-in-up-bullet-riders-were-stalking/