Gujarat Exclusive > गुजरात > सौराष्ट्र के बाद, सीआर पाटिल 3 सितंबर से उत्तर गुजरात का करेंगे दौरा

सौराष्ट्र के बाद, सीआर पाटिल 3 सितंबर से उत्तर गुजरात का करेंगे दौरा

0
775
  • गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल अब उत्तर गुजरात का करेंगे दौरा
  • दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश
  • सीएम के बाद अब उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र का करेंगे दौरा CR Patil will visit North Gujarat

गांधीनगर: गुजरात भाजपा अध्यक्ष के रूप में सीआर पाटिल की नियुक्ति के बाद वह लगातार दौरा कर रहे हैं.

ऐसे में जानकारी मिल रही है कि पाटिल नई टीम की रचना करने से पहले कार्यकर्ताओं के नब्ज को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए सौराष्ट्र के बाद पाटिल उत्तर गुजरात का दौरा करने वाले हैं.

3 सितंबर से शुरू होने वाले इस दौरे का आगाज वह अंबाजी दर्शन के साथ करेंगे.CR Patil will visit North Gujarat

CM के बाद अब डिप्टी CM के क्षेत्र का करेंगे दौरा

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में सीआर पाटिल की नियुक्ति के बाद स्थानिक और गुटबाजी करने वाले नेताओं में खलबली मच गई थी. CR Patil will visit North Gujarat

पाटिल (CR Patil will visit North Gujarat) भी अपनी रणनीति के साथ काम शुरू कर दिया है. नए संगठन के गठन से पहले पाटिल ने सीएम विजय रूपाणी के इलाके का दौरा कर चुके हैं.

जिसके बाद वह उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का क्षेत्र यानी उत्तर गुजरात का भी दौरा करने की तैयारी बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ! सूरत में संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या

विधानसभा की 182 में से 182 सीटों पर कामयाब होने के लक्ष्य को लेकर यात्रा का आगाज

पाटिल गुजरात भाजपा संगठन में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए सक्रिय हो गए है. इसके साथ ही साथ जिस तरीके से लोकसभा की तमाम 26 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी उसी तर्ज पर विधानसभा की182 में से 182 सीटें हासिल करने के लक्ष्य को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं.

मौजूदा सूरते हाल में वह मुख्यमंत्री रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की जमीन पकड़ का जायजा लेने के लिए दौरा कर रहे हैं. CR Patil will visit north gujarat

2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भी भाजपा ने दावा किया था कि पार्टी को 182 सीटों पर कामयाबी मिलेगी लेकिन पार्टी को सिर्फ 99 सीटें से ही संतोष करना पड़ा था. CR Patil will visit north gujarat

जबकि कांग्रेस की पकड़ पहले से ज्यादा इस चुनाव में मजबूत हुई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-bjp-news/