Gujarat Exclusive > गुजरात > शंकर सिंह वाघेला के बाद उनके भरोसेमंद आदमी बबलदास भी कोरोना संक्रमित

शंकर सिंह वाघेला के बाद उनके भरोसेमंद आदमी बबलदास भी कोरोना संक्रमित

0
1327

गांधीनगर: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब जानकारी मिल रही है कि उनके भरोसेमंद प्रजा शक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष बबलदास की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हे अहमदाबाद की एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

गुजरात में बढ़ते कोरोना के आतंक की चपेट में आम आदमियों के साथ ही साथ राजनीति से जुड़े लोग भी आ रहे हैं. राज्यसभा चुनाव के बिल्कुल बाद में गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई थी. उसके बाद गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब जानकारी मिल रही है कि शंकर सिंह वाले के भरोसेमंद और प्रजा शक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष बबलदास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी रिपोर्ट पिछले सप्ताह ही पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के मेडिलिंक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बबलदास एनसीपी के कार्यवाहक अध्यक्ष थे और उन्होंने शंकर सिंह वाघेला के समर्थन में एनसीपी के अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया था. बबलदास की रिपोर्ट सकारात्मक आने से पहले उन्होंने शंकर सिंह से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि बबलदास से मुलाकात के बाद ही शंकर सिंह वाघेला कोरोना से संक्रमित हुए है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-dcp-vidhi-chaudharys-corona-report-positive-hospitalized/