Gujarat Exclusive > राजनीति > शिवसेना के बाद अब एलजेपी भी एनडीए गठबंधन से नाराज, झारखंड में अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

शिवसेना के बाद अब एलजेपी भी एनडीए गठबंधन से नाराज, झारखंड में अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

0
405

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच के रिश्ते लगातार खराब होते रहे और नतीजा ये निकला की शिवसेना एनडीए से निकल गई. ऐसे में अब झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से नाराज चल रही एलजेपी भी अकेले 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा था कि उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्होंने आज कहा कि ‘एलजेपी की राज्य इकाई ने राज्य की 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेने का फैसला किया है. जिसके लिए आज शाम तक पहली सूची जारी करने की भी उम्मीद जताई जा रही है. जानकारों की माने तो चुनाव के लिए एलजेपी ने जिन सीटों की मांग की थी. उसपर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसकी वजह से सांसद चिराग पासवान फिलहाल एनडीए गठबंधन से नाराज चल रहे हैं

 

पासवान ने साफ किया था कि एलजेपी इस बार ‘टोकन के रूप में दी जाने वाली सीटों को’ स्वीकार नहीं करेगी. हमने गठबंधन के तहत छह सीटों की मांग की थी पर इन सभी सीटों पर बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

गौरतलब हो कि बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 52 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. जिससे अब पासवान नाराज चल रहे हैं और एलजेपी अपने दम पर झारखंड में चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं.