Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्र सरकार के बाद इन राज्यों ने भी पेट्रोल से वसूले जा रहे टैक्स को घटाया

केंद्र सरकार के बाद इन राज्यों ने भी पेट्रोल से वसूले जा रहे टैक्स को घटाया

0
762

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के बाद कुछ राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में भी 7 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है. असम, त्रिपुरा, कर्नाटक और गोवा की सरकारों ने वैट को 7 रुपया तक घटाने की घोषणा की है, जबकि उत्तराखंड ने 2 रुपये प्रति लीटर की छूट दी है.

केंद्र और राज्यों द्वारा टैक्स में की गई कटौती के साथ, असम, त्रिपुरा, कर्नाटक और गोवा में पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये और डीजल की कीमतों में आज यानी दिवाली के दिन से 17 रुपये की कमी आएगी. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में चलने वाले राज्य उत्तर प्रदेश और गोवा समेत बिहार, गुजरात, असम, त्रिपुरा, मणिपुर और कर्नाटक की सरकारों ने राहत की घोषणा की है.

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी कर दी थी. ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 और 10 घटाने का फैसला किया था.

दिवाली से पहले की गई इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले ने ट्वीट कर पेट्रोल और डीजल पर वैट में तत्काल सात रुपये की कटौती की घोषणा की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ayodhya-cm-yogi-opposition-attack/