अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी दी गई और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और फर्स्ट लेडी इवांक भी मौजूद थी. राष्ट्रपति भवन में ट्रंप के आने पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद ट्रंप महात्मा गांधी श्रद्धांजलि देने राजघाट निकले गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानियों ने राजघाट परिसर में पौधारोपण किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट की विजिटर बुक पर संदेश भी लिखा. डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, ‘अमेरिकी लोग एक संप्रभु और शानदार भारत की कल्पना करते हैं, जो कि महान महात्मा गांधी के जीवन का मिशन था. ये एक शानदार गर्व की बात है’.
बता दें कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में थे और यहां पर उन्होंने साबरमती आश्रम का दौरा किया था. साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. इसके अलावा दोनों ने यहां पर चरखा भी चलाया था, इसके अलावा आश्रम का दौरा किया था.