Gujarat Exclusive > राजनीति > राफेल डील मामला सुप्रिम कोर्ट का फैसला आने के बाद, बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

राफेल डील मामला सुप्रिम कोर्ट का फैसला आने के बाद, बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

0
308

आज सुप्रीम कोर्ट ने तीन अहम मामलों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया उसी में से एक है राफेल मामले से जुड़ी पुनर्विचार याचिका का. कोर्ट ने इस मामले को लेकर दाखिल याचिका को खारिज कर केन्द्र सरकार को क्लीन चिट दे दिया है ऐसे में बीजेपी इस मामले को लेकर अपनी सियासत चमकाने की कोशिश कर रही है. पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब देश से माफी मांगनी चाहिए. आज इसी मामले से जुड़ी एक अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. इस याचिका के मुताबिक राहुल गांधी ने यह गलत बात कहकर भ्रम फैलाया था.

फैसला आने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राफेल डील पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्‍य की जीत है.उन्होंने कहा कि जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं. देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है. वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे.

मीनाक्षी लेखी ने दायर की थी याचिका

बता दें कि राहुल गांधी पर आरोप था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए राफेल डील मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तोड़-मरोड़कर पेश किया. इससे कोर्ट की अवमानना हुई. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया है.

इस याचिका में राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए राफेल डील मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से लोगों के सामने रखने की कोशिश की. राहुल गांधी ने राफेल के मामले को जिस तरह से लोकसभा चुनाव के समय गलत तरीके से पेश किया उससे कोर्ट की अवमानना हुई है.