Gujarat Exclusive > गुजरात > तालाबंदी में मिली छूट के बाद, गुजरात से राजस्थान जाने वाले बॉर्डर पर चक्काजाम

तालाबंदी में मिली छूट के बाद, गुजरात से राजस्थान जाने वाले बॉर्डर पर चक्काजाम

0
1637

अहमदाबाद: गृह मंत्रालय ने शुक्रवार की शाम को लॉकडाउन और दो सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की है. इसके बाद बाहरी लोगों को उनके राज्य में जाने की मंजूरी भी दे दी है. ऐसे में गुजरात से राजस्थान जाने वाले लोगों के वाहनों के कारण अमीरगढ़ सीमा पर चक्काजाम के हालात बन गए.

उधर बनासकांठा के अमीरगढ़ बार्डर पर राजस्थान जाने के लिए दूसरे दिन भी काफी संख्या में वाहनों की कतार लग गई है. जिसे जो भी वाहन मिला, लोग उसमें अपने राज्य की ओर जा रहे हैं.

गौरतलब हो कि सूरत से 20 श्रमिक ट्रेन चलाई जाएगी. पश्चिम रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर ने मुख्य परिचालन प्रबंधक से कहा है कि सूरत से 20 रेक तैयार करके रखें. पहली ट्रेन ओडिशा के लिए शनिवार शाम चार बजे रवाना होगी इस पर रेलवे और कलेक्टर के बीच सहमति बन गई है. यूपी-बिहार के लिए भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल गई है. शुक्रवार को सूरत स्टेशन पर ओडिशा के लिए ट्रेन चलाने को लेकर सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से भी ट्रेन चलाने को लेकर बातचीत चल रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/these-five-states-refuse-to-accept-migrant-laborers-trapped-in-gujarat/