Gujarat Exclusive > राजनीति > सिंधिया के इस्तीफा के बाद समर्थक विधायकों ने भी छोड़ी पार्टी, अल्पमत में कमलनाथ सरकार

सिंधिया के इस्तीफा के बाद समर्थक विधायकों ने भी छोड़ी पार्टी, अल्पमत में कमलनाथ सरकार

0
671

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नाराज चल रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया का अब भाजपा में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. सिंधिया के इस्तीफा के बाद कांग्रेस के बागी विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है.

इन 19 विधायकों में पांच मंत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं. ये विधायक कर्नाटक में हैं और वहीं से बाकायदा एक तस्वीर भी जारी की गई है. इन इस्तीफों के साथ ही कमलनाथ सरकार अल्पमत में नजर आ रही है और किसी भी वक्त गिरने की उम्मीद जताई जा रही है. सिंधिया के पाले में आते ही बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने को हरी झंडी दी जाएगी.

कमलनाथ सरकार का संकट गहराया

माना जा रहा है कि सिंधिया मंगलवार शाम तक अपने अगले कदम को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. कांग्रेस छोड़ने का फैसला करते हैं मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है. राज्य में कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं और उसे चार निर्दलीय, बसपा के दो और समाजवादी पार्टी के एक विधायक का समर्थन हासिल है. भाजपा के 107 विधायक हैं. सियासी संकट के बीच कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने सोमवार रात इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/scindia-may-join-bjp-after-resignation-from-congress-hope-of-getting-rajya-sabha-ticket-and-ministerial-post-at-center/