Gujarat Exclusive > गुजरात > विधायकों के इस्तीफे के बाद, गुजरात कांग्रेस ने लगाया राज्य सरकार पर बड़ा आरोप

विधायकों के इस्तीफे के बाद, गुजरात कांग्रेस ने लगाया राज्य सरकार पर बड़ा आरोप

0
1189

गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस के विधायक कांग्रेस का हाथ एक के बाद एक छोड़ रहे हैं. इस बीच गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा और अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया. कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा को मीडिया के सामने आना पड़ा.

अमित चावड़ा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री के इशारों पर कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. कैलाश नाथन जैसे अधिकारी विधायकों को तोड़ने का काम कर रहे हैं. यह शर्म की बात है कि कैलाश नाथन जैसे अधिकारी जन प्रतिनिधियों को तोड़ने का काम करते हैं. इतना ही नहीं जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों के माध्यम से कांग्रेसी विधायकों पर दबाव डाला जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच सरकार और अधिकारी लोगों की सेवा करने के बजाए कांग्रेस के नेताओं को तोड़ने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अधिकारी कांग्रेस के नेताओं को किस तरह तोड़ रहे हैं उसका सबूत भी है. कांग्रेस के विधायकों को झूठे मामलों में फंसाने का काम किया जा रहा है.

कांग्रेस के विधायक अक्षय पटेल ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर से गरम हो गई है. माना जा रहा है कि भाजपा एक मिशन के तहत कांग्रेस के विधायकों को इस्तीफा दिलवा रही है. ताकि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के तीनों उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हो सके.

कोरोना संकटकाल से पहले कांग्रेस के पांच विधायकों ने दिया था इस्तीफा जे. वी काकडिया – धारी, सोमा पटेल – लिंबडी, प्रध्युमन सिंह जडेजा- अबडासा, प्रवीण मारू – गढडा, मंगल गावित – डांग

गौरतलब हो कि गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों पर 19 जून को चुनाव होना है. बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से दो प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी ने अभय भारद्वाज, रामिला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-gets-a-big-shock-before-rajya-sabha-elections/