मेरठ एसपी (सिटी) के एक धमकी भरे वायरल वीडियो को लेकर जहां एक तरफ सियासत गरम हो गई है. और विपक्ष ऐसी मानसिकता रखने वाले अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग कर रही है वहीं अब बीजेपी इस मामले को लेकर दो बंटती हुई नजर आ रही है जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कह रहे हैं कि ”अगर यह सच है कि उन्होंने वीडियो में वो बयान दिया है, तो यह निंदनीय है. उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.” वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के कदम को सही मान रहे हैं.
इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो में पाकिस्तान चले जाओ वाले बयान पर कहा कि उन्होंने ऐसा सभी मुसलमानों के लिए नहीं कहा, लेकिन शायद उन लोगों के लिए कहा जो पत्थरबाजी करते हुए पाकिस्तान समर्थक नारे लगा रहे थे. ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के लिए एसपी सिटी का बयान गलत नहीं है.
इससे पहले, बीजेपी नेता उमा भारती ने मेरठ एसपी के वीडियो पर कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसको राजनीतिक मुद्दा बनाते समय यह मानवीय पक्ष भूल रहे हैं कि पुलिस वालों के भी परिवार होते हैं. देशभक्ति का जज्बा उनमें भी प्रबल होता है. ऐसे में इसको राजनीतिक मुद्दा बनाना इन दोनों भाई बहनों की घिनौनी साजिश है.
विपक्ष ने बर्खास्तगी की मांग की
मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और असदुद्दीन ओवैसी ने जहां एसपी सिटी की आलोचना की, वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एसपी को बर्खास्त कर मुकदमा चलाने की मांग कर डाली. बसपा प्रमुख मायावती ने भी मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण को बर्खास्त करने की मांग की है.