Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, आलीशान बहुमंजिला इमारत मिनटों में हुई जमींदोज

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, आलीशान बहुमंजिला इमारत मिनटों में हुई जमींदोज

0
598

कोच्चि में समुद्र किनारे बने सभी अवैध अपार्टमेंट परिसरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराने का काम शुरू हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को 19 मंजिला एच2ओ होलीफेथ अपार्टमेंट को गिरा दिया गया. बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट में 90 फ्लैट बने थे. इमारत को गिराने से पहले जमीन से लेकर आसमान और समुद्री इलाके में भी धारा-144 लगाई गई थी. जिसके बाद चंद मिनटों में इस इमारत को गिरा दिया गया.

दरअसल तटीय इलाकों में तटीय नियमन क्षेत्र मानदंडों का उल्लंघन कर इमारतें बनाई गई हैं. इन दो अपार्टमेंट को गिराए जाने से पहले पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने इलाके में ड्रोन उड़ाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त आपराधिक एवं कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, क्योंकि यह इलाका बेहद खतरनाक माना जाता है. बताया जा रहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

केरल के कोच्चि में चंद मिनटों में जमींदोज हुए समुद्र किनारे बने आलीशान फ्लैट. ये बहुमंजिला इमारतें अवैध तरीके से बनी थी जिन्हें गिराने का सिलसिला शुरु हो गया है यह काम दो दिन तक चलेगा. दो इमारतें आज गिराई जा रही हैं. दो कल गिराई जाएंगी. इमारतो को गिराने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. इमारतों को ढहाए जाने को लेकर प्रशासन ने जमीन, हवा और पानी में धारा 144 लागू कर दी है. कोच्चि में समुद्र किनारे बने दो लग्जरी अपार्टमेंट के 150 फ्लैट्स को आज गिराया गया. धमाके के साथ चंद मिनटों में ये इमारत जमींदोज हो गई.