Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विशाखापट्टनम के बाद छत्तीसगढ़ में गैस लीक होने से हड़कंप, पेपर मिल में 7 मजदूर झुलसे

विशाखापट्टनम के बाद छत्तीसगढ़ में गैस लीक होने से हड़कंप, पेपर मिल में 7 मजदूर झुलसे

0
750

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में गुरुवार को गैस लीक होने की खबरें परेशान करने वाली रहीं. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक हादसे के बाद छत्तीसगढ़ से भी गैस लीक होने की खबर सामनने आई है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पेपर मिल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. पेपर मिल में क्लोरीन गैस पाइप-लाइन फटने से हादसा हुआ. इस दुर्घटना में सात मजदूर झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना शक्ति प्लस पेपर्स की बताई जा रही है. पुसौर थाने के तेतला में पेपर मिल मौजूद है जहां क्लोरीन गैस पाइप-लाइन फट गई. इसके कारण वहां मौजूद सात मजदूर झुलस गए. घटना के बाद सभी को संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. इसक बाद घायलों को देखने कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुचे. हादसे में घायल लोगों में से तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं तीन मजदूरों को रायपुर रेफर किया गया है.

बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा के मुताबिक पेपर इंडस्ट्री, शक्ति पेपर्स से एक जहरीली गैस लीक हो गई. घटना तब हुई जब प्लांट की सफाई की जा रही थी. इस घटना के कारण सात मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन को आगे के उपचार के लिए रायपुर रैफर किया गया है.

मालूम हो कि इससे पहले विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से कई लोगों की जान चली गई है. ताजा खबरों के मुताबिक इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitish-governments-decision-bihar-workers-returned-home-will-get-work-according-to-their-capacity/