कोरोना का का गढ़ बन रहे गुजरात के अहमदाबाद शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बाद एनसीपी नेता संजय राउत ने अहमदाबाद में होने वाले नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’के अपने साप्ताहिक स्तंभ में राउत ने कहा, “इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में एकत्रित हुए जनसमूह के कारण गुजरात में कोरोना वायरस फैला. ट्रंप के साथ आए शिष्टमंडल के कुछ सदस्य मुंबई, दिल्ली भी गए थे जिसके कारण विषाणु फैला.”
शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि गुजरात और मुंबई, दिल्ली में कोरोना वायरस फैलाने के लिए अहमदाबाद में होने वाले नमस्ते ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि इसमें शिष्टमंडल के कुछ सदस्यों ने हिस्सा लिया था.
गौरतलब हो कि ट्रंप और पीएम मोदी ने कोरोना के आतंक से बिल्कुल पहले यानी 24 फरवरी को अहमदाबाद में एक रोड शो में हिस्सा लिया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे. जिसके बाद वह गांधी आश्रम की भी मुलाकात ली थी उसके बाद ये दोनों नेता सीधे मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित किया था.
राउत से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने गुजरात में कोरोना का संक्रमण फैलने का कारण सीधे तौर पर अहमदाबाद में ट्रंप के इवेंट को बताया. उन्होंने कहा कि दुनियाभर से बड़ी तादाद में एनआरआई अहमदाबाद में जुटे थे. यहां होम क्वारेंटीन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ. लेकिन मीडिया इस पक्ष को नजरअंदाज कर रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-corona-hospital-story/