Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आगरा बस हाईजैक मामला, मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आगरा बस हाईजैक मामला, मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

0
505

आगरा से बस को अगवा करने वाले बदमाश प्रदीप गुप्ता को आज तड़के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुआ जिसमें आरोपी प्रदीप के पैर में गोली लगी है.

जबकि उसके एक अन्य साथ फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी आज तड़के आगरा से फरार होना चाहता था.

लेकिन वारदार के बाद अलर्ट पर रहने वाली पुलिस के हाथों लग गया.

मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजे फतेहाबाद के भलोखरा चौराहा पर प्रदीप गुप्ता अपने साथी यतेंद्र यादव के साथ बाइक से फरार होने की कोशिश कर रहा था.

लेकिन क्राइम ब्रांच और एसओजी के साथ ही साथ कई थानों की पुलिस फोर्स ने उसको घेर लिया. पुलिस के घेराबंदी के लिए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस के जवाबी फायरिंग में आरोपी प्रदीप के दाहिने पैर में गोली लगी. जिसके बाद वह बाइक से गिर गया. जबकि उसका दूसरा साथ फरार हो गया.

घायलावस्था में पुलिस ने आरोपी को एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस मुठभेड़ में स्वाट टीम का सिपाही सुदर्शन भी घायल हुआ है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने सवारियों से भरी बस को किया हाईजैक

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

मामले की जानकारी मिलने के बाद मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारियों की टीम पहुंच गई है.

फिलहाल आरोपी प्रदीप का इलाज चल रहा है जिसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी.

लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी बस के मालिक से पैसा लेने के मकसद को लेकर सवारियों से भरी बस के हाईजैक कर लिया था.

आरोपी ने कल तड़के सवारियों से भरी बस को हाईजैक कर लिया था. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बसकर्मियों को बस से उतार दिया था.

जिसके बाद बस ड्राइवर रामविशाल पुलिस को बस हाईजैक होने की जानकारी दी थी.

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती और अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/10k-troops-will-return-from-jk/