Gujarat Exclusive > राजनीति > कृषि विधेयक पर राहुल गांधी का तंज, मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रहे

कृषि विधेयक पर राहुल गांधी का तंज, मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रहे

0
704
  • कृषि विधेयक पर राहुल गांधी ने बोला हमला
  • इस विधेयक को बताया काला कानून
  • MSP की गारंटी पर भी खड़ा किया सवाल

लोकसभा में पारित होने के बाद आज राज्यसभा में कृषि विधेयकों पर जमकर हंगामा हो रहा है. राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा की जा रही है.

किसान लगातार इस बिल को लेकर विरोध कर रहे हैं. इस बिल को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला

  • इस विधेयक को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले क़ानून’से किसानों को:

  • 1. APMC/किसान मार्केट ख़त्म होने पर MSP कैसे मिलेगा?

  • 2. MSP की गारंटी क्यों नहीं?

  • मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा

केंद्र पर राहुल गांधी ने लगाया आरोप

राज्यसभा में कृषि से जुड़े तीन अहम विधेयकों पर चर्चा चल रही है. वहीं इस बिल पर देश में राजनीति गरमा गई है. किसान इस बिल के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं.

वहीं सरकार इस बिल को लेकर अपना तर्क दे रही है और इस बिल को लागू करने से देश के किसानों को फायदा होने का दावा कर रही है.

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमएसपी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें: कृषि विधेयक पर जारी विरोध के बीच, किसानों से जुड़े बिल पर राज्यसभा में चर्चा

इससे पहले राहुल उठा चुके हैं सवाल

कोरोना के बढ़ते कहर, गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को अक्सर सवालों के घेरे में खड़ा करने वाले राहुल गांधी को एक नया मौका मिल गया है.

इस मामले को लेकर इससे पहले राहुल ने हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा था “किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्यूँकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीज़ल पर भारी टैक्स.

जागृत किसान जानता है- कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने ‘मित्रों’ का व्यापार और करेगी किसान की रोज़ी-रोटी पर वार”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-bill-daler-mehndi-welcome/