Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कृषि विधेयक पर जारी विरोध के बीच, किसानों से जुड़े बिल पर राज्यसभा में चर्चा

कृषि विधेयक पर जारी विरोध के बीच, किसानों से जुड़े बिल पर राज्यसभा में चर्चा

0
1229
  • राज्यसभा में किसानों से जुड़े तीनों बिल आज राज्यसभा में होंगे पेश
  • सरकार चर्चा के दौरान इस बिल को बता रही है ऐतिहासिक
  • विपक्ष बिल को लेकर कर रहा है हंगमा
  • किसानों का बिल के खिलाफ जारी है विरोध

लोकसभा में पास होने के बाद कृषि अध्यादेशों पर पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. जहां एक तरफ पंजाब, हरियाणा में किसान सड़कों पर उतरकर इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं.

वहीं किसानों से जुड़े इस विधयक को केंद्र सरकार राज्यसभा में पेश कर इसे वहां से भी पास कराने की कोशिश कर रही है.

केंद्र सरकार बिल को बता रही है ऐतिहासिक

राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा करते हुए इसे ऐतिहासिक अध्यादेश बताया और कहा कि इसके लागू होने से किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा.

इतना ही नहीं इस बिल के जरिए किसान अपनी फसल किसी भी जगह पर मनचाही कीमत पर बेचने के लिए आजाद होंगे. सरकार जहां एक तरफ अपने तर्कों के साथ इस बिल पर चर्चा कर रही है.

वहीं विपक्ष इस बिल के खिलाफ सदन में हंगामा कर रही है.

यह भी पढ़ें: मायावती ने भी किया कृषि बिल का विरोध, कहा- किसानों से ली जानी चाहिए राय

किसानों का बिल के खिलाफ जारी है विरोध

मिल रही जानकारी के अनुसार लोकसभा में पास होने के बाद कृषि अध्यादेश को राज्यसभा में पारित कराने की कोशिश कर रही है.

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में कृषि अध्यादेश के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन हरियाणा ने आज प्रदेश भर में तीन घंटे रोड जाम आंदोलन का आह्वान किया है.

इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए 17 किसान यूनियनों का उन्हें समर्थन प्राप्त है.

किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश

बीते दिनों कृषि अध्यादेश का विरोध करने वाले एक किसान ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गांव में उनके घर के ठीक सामने धरने पर बैठा था.

इस दौरान एक किसान ने जहर खा लिया. जहर खाने वाले किसान की पहचान प्रीतम सिंह के रूप में हुई है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

कृषि बिल के विरोध में पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में किसान धरने पर बैठे हैं और इस बिल का विरोध कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-accuses-central-government/