Gujarat Exclusive > राजनीति > कृषि कानूनों को रद्द करने से BJP को पंजाब में होगा बड़ा फायदा, जानिए नेताओं की प्रतिक्रिया

कृषि कानूनों को रद्द करने से BJP को पंजाब में होगा बड़ा फायदा, जानिए नेताओं की प्रतिक्रिया

0
663

कृषि कानून के चलते ही अकाली दल ने पिछले साल बीजेपी से पुरानी दोस्ती तोड़कर एनडीए से अलग हो गई थी. लेकिन अब पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पंजाब में बीजेपी को अकाली दल और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह का साथ मिलेगा. कैप्टन पहले से ही ऐलान कर चुके हैं कि मोदी सरकार कृषि कानूनों को लेकर जारी आंदोलन का खत्म करेगी तो गठबंधन किया जा सकता है. भाजपा को कृषि कानूनों को रद्द करने का सबसे ज्यादा फायदा पंजाब मिलेगा. आईये जानते हैं कि पंजाब के कौन से नेता ने क्या कहा.

अकाली दल ने किसानों को दी बधाई

तीनों कृषि कानून रद्द होने पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आज प्रकाश पर्व पर परमात्मा की बड़ी कृपा बरसी कि आज किसानों का संघर्ष सफल हुआ है मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने इस मामले को लेकर कहा कि इन तीन काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ 1.5 साल की लड़ाई के बाद किसानों को जीत मिली है. आज उन 800 किसानों को याद करने का दिन है जिन्होंने इन क़ानूनों की वापसी के लिए अपनी जान गवाई. हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे.

कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार आज तक कहती रही कि तीनों कृषि कानूनों किसानों के लिए अच्छा है, अगर ये बहुत ही अच्छा था तो ये कानून आज क्यों वापस लिया गया? पहले उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. क्या ये चुनाव की वजह से वापस लिया गया है? या और कोई मज़बूरी है.

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा कि ये एक अच्छा फैसला है ये किसानों की ही नहीं बल्कि मानवता और देश की जीत है, अगर यही करना था तो एक साल लोगों को क्यों इतना तड़पाया? क्यों लोगों को तप्ती गर्मी और ठंड में घर से बेघर किया?.

कृषि कानून रद्द होने पर गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक नया अध्याय शुरू होने वाला है इस जीत का श्रेय कोई भी लेने की कोशिश न करें क्योंकि इस जीत का सारा श्रेय संयुक्त किसान मोर्चा के सत्याग्रह को जाता है. उन्हें बहुत बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन वो डटे रहे.

कृषि कानूनों के रद्दे होने पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कृषि क़ानून किसानों के ख़िलाफ़ थे, उन्हें वापस लिया है और माफी भी किसानों से मांगी है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का धन्यवाद करता हूं. इससे ज़्यादा कोई कुछ नहीं कर सकता.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-up-opposition-attack/