केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाई गई है. इस मामले में अहमदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. इससे पहले अमित शाह ने एक बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और मुझे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है.
पुलिस विभाग के विशेष आयुक्त (अपराध) अजय तोमर ने कहा कि अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में गलत ख़बरें फैलाने के मामले में स्थानीय क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. तोमर ने बताया कि शाह के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया कि वह खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं. यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को अहमदाबाद और भावनगर से हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
अफवाहों की नड्डा और जावड़ेकर ने निंदा की
उधर, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. जेपी नड्डा ने लिखा, ‘अमित शाह जी के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है. किसी के स्वास्थ्य के बारे में इस तरह की भ्रामक बातें फैलाना, उन लोगों की मनोस्थिति को दर्शाता है. मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को सदबुद्धि दें.’ वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘गृहमंत्री अमित शाह जी के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है. यह उन लोगों की विकृत मानसिकता का प्रतीक है. उसकी हम निंदा करते हैं.’ मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने लिखा, ‘लौह पुरुष की शक्ति को कोई भी अफवाह प्रभावित नहीं कर पाएगी.’
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/who-comment-on-non-veg-market/