Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना को लेकर एक्शन में प्रशासन, 18 निजी अस्पताल कोविड डेजिग्नेटेड घोषित

अहमदाबाद में कोरोना को लेकर एक्शन में प्रशासन, 18 निजी अस्पताल कोविड डेजिग्नेटेड घोषित

0
1080

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकर मचा रखा है. बीते कुछ दिनों से 3 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. Ahmedabad 18 Private Hospital

दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा अहमदाबाद में सकारात्मक मामले सामने आ रहे हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही भारी वृद्धि की वजह से अस्पतालों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

बावजूद इसके गंभीर रूप से बीमार रोगियों को समय पर उपचार मिलने में अभी भी कठिनाई हो रही है.

इस समस्या को दूर करने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने 18 निजी अस्पतालों में 50 फीसदी बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज देने का फैसला किया है.

18 निजी अस्पताल के 50 फीसदी बेड आरक्षित Ahmedabad 18 Private Hospital

अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर की ओर से इस संबंध में जारी एक सर्कुलर के अनुसार, कोविड डेजिग्नेटेड घोषित किए गए अस्पतालों में 50 फीसदी बेड को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाएगा. अहमदाबाद के 18 निजी अस्पतालों में 1219 बेड पर अब कोरोना मरीज इलाज करवा पाएंगे.

मरीज अपने खर्च पर कोरोना का इलाज करवा सकते हैं Ahmedabad 18 Private Hospital

1. जायडस अस्पताल, थलतेज
2. के.डी. अस्पताल, वैष्णवदेवी
3. स्टर्लिंग अस्पताल, मेमनगर
4. नारायणी अस्पताल, राखियाल
5.सेवियर अस्पताल, नवरंगपुरा
6. पारेख अस्पताल, सैटेलाइट
7. एशियन बेरिएटिक, बोडकदेव
8. सिंधु अस्पताल, कुबेरनगर
9. सिद्धि विनायक अस्पताल, मणिनगर
10. पुखराज अस्पताल, साबरमती
11. एवरोन अस्पताल, नारणपुरा
12. कर्णावती अस्पताल, एलिसब्रिज
13. देवस्य अस्पताल, नवा वाडज
14. लोखंडवाला अस्पताल, प्रेम दरवाजा
15. अपोलो प्राइम, बापूनगर
16. कर्मदीप अस्पताल, बापूनगर
17. सैटेलाइट अस्पताल, सैटेलाइट Ahmedabad 18 Private Hospital
18. चौधरी अस्पताल, सैजपुर

गौरतलब है कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच स्थिति का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सिविल अस्पताल का दौरा किया था.

इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि लोगों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. Ahmedabad 18 Private Hospital

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-shifa-hospital-oxygen/