Gujarat Exclusive > गुजरात > बगोदरा के पास सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल

बगोदरा के पास सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल

0
635

अहमदाबाद: बगोदरा के पास आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक तीनों छात्र राजकोट के रहने वाले थे. आज सुबह एक तूफान गाड़ी ट्रक के पीछे जा घुसी जिसकी वजह से यह हादसा हुई. इस दर्दनाक हादसे में 11 अन्य घायल हो गए, घायलों को 108 की मदद से तत्काल इलाज के लिए अहमदाबाद के असरवा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार बगोदरा-तारापुर चौराहे से करीब एक किमी दूर वटामन चौराहे के किनारे सड़क पर खड़े ट्रक से एक तूफान गाड़ी जा टकराई. तूफान गाड़ी में राजकोट के विभिन्न स्कूलों के छात्र और शिक्षक सवार थे. ये सभी 26 दिसंबर 2021 को जिला स्तरीय जूडो खेल में भाग लेने वापी के सेंट फ्रांसिस स्कूल गए थे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद यह लोग राजकोट वापस जा रहे थे.

तूफान गाड़ी में 10 छात्रों के साथ कोच राजीवभाई और स्कूल के खेल शिक्षक भूषणभाई और शिक्षका नीलांबेन के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी सवार था. हादसा बुधवार की सुबह उस वक्त हुआ जब वे वापी स्कूल से राजकोट लौट रहे थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-rape-accused-sentenced-to-life-imprisonment/