Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद पुलिस ने 5 किसान नेताओं को किया गिरफ्तार, टिकैत ने कहा- गुजरात मॉडल की यही हकीकत

अहमदाबाद पुलिस ने 5 किसान नेताओं को किया गिरफ्तार, टिकैत ने कहा- गुजरात मॉडल की यही हकीकत

0
898

अहमदाबाद: मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. Ahmedabad 5 farmer leaders arrested

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पिछले 4 माह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान तीनों कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.

किसान नेता अब विरोध प्रदर्शन को तेज बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद आए किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Ahmedabad 5 farmer leaders arrested

चालू प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने किसान नेताओं को उठाया

अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में मौजूद तपोवन सर्कल के पास संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव युद्धवीर, धरतीपुरा ट्रस्ट के गजेंद्र सिंह और जगत फाउंडेशन के जे.के. पटेल के बीच देश में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी. Ahmedabad 5 farmer leaders arrested

इसी दौरान चंदखेड़ा पुलिस ने तीन किसान नेताओं सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मिल रही जानकारी के अनुसार राकेश टिकैत के गुजरात दौरे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को किसान नेता संबोधित करने वाले थे.

पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लेने के बाद कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर अनुमति नहीं दी गई थी. Ahmedabad 5 farmer leaders arrested

अहमदाबाद में किसान नेता युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी पर राकेश टिकैत ने गुजरात सरकार पर हमला बोला है.

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर बोला हमला  Ahmedabad 5 farmer leaders arrested

मामला सामने आने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर गुजरात सरकार पर जमकर हमला बोला है. Ahmedabad 5 farmer leaders arrested

उन्होंने लिखा “गुजरात के अहमदाबाद में किसान नेता युद्धवीर सिंह सिंह को प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तार करना ही गुजरात मॉडल की हकीकत है.

किसान की आवाज को दबाया नही जा सकता. किसान का संघर्ष अब और तेज होगा.”

राकेश टिकैत गुजरात आएंगे Ahmedabad 5 farmer leaders arrested

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 4-5 अप्रैल को गुजरात आएंगे. राकेश टिकैत अपने गुजरात दौरे के दौरान 5 अप्रैल को गांधी आश्रम की मुलाकात लेने वाले हैं.

जबकि वह 4 अप्रैल को अंबाजी का दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. इस दौरान टिकैत पालनपुर में किसान सम्मेलन करेंगे.

राकेश टिकैत 5 अप्रैल को करमसद के सरदार स्मारक भी जाएंगे और बारडोली में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. Ahmedabad 5 farmer leaders arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-iim-student-super-spreader/