Gujarat Exclusive > गुजरात > बंद रहेंगे अहमदाबाद के यह 5 रूट, मेट्रो के लिए जारी काम की वजह से फैसला

बंद रहेंगे अहमदाबाद के यह 5 रूट, मेट्रो के लिए जारी काम की वजह से फैसला

0
1128

अहमदाबाद: मेट्रो ट्रेन के लिए धीमी रफ्तार से काम चालू है जिसकी वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि शहर में मेट्रो की वजह से एक ही समय में तीन अलग-अलग रूटों को बंद कर दिया गया है. स्वस्तिक चार रास्ता से नवरंगपुरा कोमर्स कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है. मेट्रो पिलर नंबर 208 से 213 तक का रूट बंद कर दिया गया है. Ahmedabad 5 route closed

मेट्रो के लिए जारी निर्माण कार्य की वजह से इस रूट को अलगे दो महीने के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं स्टेडियम चार रास्ता से नवरंगपुरा छह रास्ता के बीच के रोड को भी बंद कर दिया गया है. धीमी गति से चलने वाले मेट्रो निर्माण कार्य से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. जिससे हर दिन आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Ahmedabad 5 route closed

अहमदाबाद में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद मेट्रो फेज-2 का काम-काज शुरू कर दिया गया है. जिसकी वजह से अलग-अलग रूट के 5 रास्तों को बंद कर दिया गया है. यह सड़क अगले 2 महीने के लिए बंद रहेंगी. मेट्रो को लोगों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन इसके काम-काज से वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. कुछ रूट को अगले 2 माह के लिए बिल्कुल बंद कर दिया गया है. जबकि कुछ रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. Ahmedabad 5 route closed

इसके अलावा जीवराज पार्क ब्रिज को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा शाहपुर के टी सर्कल को भी मेट्रो प्रशासन ने बंद कर दिया है. खानपुर इलाके में भी कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. जिससे वाहन चालकों को रिवरफ्रंट होकर जाना पड़ रहा है. गौरतलब है कि इस इलाके में कई व्यावसायिक इकाइयां हैं. इसलिए यहां काम और व्यापार के लिए आने वाले लोगों को बंद की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Ahmedabad 5 route closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-5-month-old-child-died-corona/