Gujarat Exclusive > गुजरात > अमित शाह के आदेश का असर, अहमदाबाद में 81 फीसदी लोगों को लगा टीका का पहला खुराक

अमित शाह के आदेश का असर, अहमदाबाद में 81 फीसदी लोगों को लगा टीका का पहला खुराक

0
1032

अहमदाबाद: गुजरात समेत पूरे देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर अभियान चल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के बाद आज एक बार फिर से अहमदाबाद में टीकाकरण को लेकर महाअभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत शहर के 255 स्लम इलाकों में टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया गया है. अहमदाबाद नगर निगम ने 255 स्लम इलाकों में आज से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में अब तक 81 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन की गति को तेज करने का निर्देश दिया था. इसीलिए आज नगर निगम की टीम ने 225 इलाकों में टीकाकरण अभियान चलाया है.

जन्माष्टमी के अगले दिन से राज्य भर में टीकाकरण फिर से शुरू हो गया है. देश वैक्सीन दिवस को महा मंगलवार के रूप में मनाने की योजना है. राजकोट में जन्माष्टमी पर्व के माहौल का असर वैक्सीन केंद्रों पर भी पड़ा था. त्योहार की वजह से टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ भी कम दिख रही थी. हालांकि 92 फीसदी फर्स्ट डोज के साथ राजकोट राज्य का नंबर वन शहर बन गया है. जबकि दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 37 प्रतिशत को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राजकोट जल्द ही 100 प्रतिशत वाला पहला शहर बन जाएगा.

गौरतलब है कि राज्य में अबतक 16 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन सभी जिलों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके अलावा 7 जिलों में सिर्फ 1-1 एक्टिव केस बचे हुए हैं. यह जिला कभी भी किसी भी वक्त कोरोना से मुक्त हो सकते हैं. अगर कोरोना मुक्त जिलों की बात करें तो सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 5-5 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इसके बाद मध्य और उत्तर गुजरात में 3-3 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. सौराष्ट्र में पोरबंदर, गिर सोमनाथ, देवभूमि द्वारका, मोरबी और सुरेंद्रनगर जिला भी कोरोना मुक्त हो गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-rain-entry/