Gujarat Exclusive > गुजरात > AAP ने अहमदाबाद के सरसपुर- रखियाल वार्ड से रिक्शा चालक को बनाया उम्मीदवार

AAP ने अहमदाबाद के सरसपुर- रखियाल वार्ड से रिक्शा चालक को बनाया उम्मीदवार

0
997

अहमदाबाद: गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद दिन प्रतिदिन चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. Ahmedabad Aam Aadmi Candidate

इस बार कांग्रेस, भाजपा,AIMIM के साथ ही साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर रही है. आप पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.

पेशे से ऑटो रिक्शा चालक मुनव्वर हुसैन शेख को अहमदाबाद के सरसपुर-रखियाल वार्ड से टिकट दिया गया है. Ahmedabad Aam Aadmi Candidate

आप ने रिक्शा चालक को दिया टिकट Ahmedabad Aam Aadmi Candidate

रखियाल-सरसपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुनव्वर हुसैन शेख इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहते हैं कि “आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है.

मैं पेशे से ऑटो-रिक्शा चालक हूं बावजूद इसके मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. Ahmedabad Aam Aadmi Candidate

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा काफी पहले ही कर चुकी है.

उम्मीदवार बनने पर शेख ने जताई खुशी  Ahmedabad Aam Aadmi Candidate

मुनव्वर हुसैन शेख ने आगे कहा कि वर्ष 2015 में वह 10 रुपये देकर आम आदमी पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुआ था.

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने स्वच्छ राजनीति का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रदान किया है और भ्रष्टाचार का उन्मूलन पार्टी की मूल नीति है.

हम अहमदाबाद सहित गुजरात में पार्टी की इस नीति को और आगे ले जाना चाहते हैं. Ahmedabad Aam Aadmi Candidate

विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने टिकट पाने के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है. भले ही गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव हों, लेकिन पूरे देश की निगाहें गुजरात के इन चुनावों पर टिकी होंगी.

इस चुनाव को वर्ष 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. Ahmedabad Aam Aadmi Candidate

बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, AIMIM और भारतीय ट्राइबल पार्टी भी मैदान में हैं. जिसकी वजह से गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव हर दिन रोमांचक होता जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/independent-candidate-election-symbol/