Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: आरोपी नाम और हुलिया बदलकर हुआ था फरार, वापी से गिरफ्तार

अहमदाबाद: आरोपी नाम और हुलिया बदलकर हुआ था फरार, वापी से गिरफ्तार

0
845

अहमदाबाद: शहर के अमराईवाड़ी इलाके में रहने वाला हत्या का आरोपी पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था. वक्त पूरा होने के बाद जेल में फिर से पेश होने के बजाय फरार हो गया. आरोपी पिछले छह साल से अपना नाम बदलकर एक मुस्लिम का नाम और हुलिया धारण कर वापी जीआईडीसी इलाके में रह रहा था. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर एक बार फिर से जेल के हवाले कर दिया है.

अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में 1996 में हत्या के एक मामले में आरोपी दिनेश कुमार रमनलाल शाह को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. लेकिन अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर निकलने के बाद 2015 से फरार चल रहा था.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी दिनेश शाह अपना नाम और हुलिया बदलकर वापी के जीआईडीसी में रह रहा है. आरोपी दिनेश ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रख लिया था. इतना ही नहीं वह एक मुस्लिम महिला के साथ वापी आरबीएल कॉलोनी में रह रहा था. सूचना के बाद पुलिस ने दिनेश शाह को वापी से गिरफ्तार कर जेल के हवाले कर दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/narmada-dam-water-level-decrease/