Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद ABVP-NSUI हिंसक झड़प पर भड़की प्रियंका, कहा गुंडों को संरक्षण दे रही मोदी सरकार

अहमदाबाद ABVP-NSUI हिंसक झड़प पर भड़की प्रियंका, कहा गुंडों को संरक्षण दे रही मोदी सरकार

0
328

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुखर होकर अपने विचार रखने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अहमदाबाद में ABVP-NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.

उन्होंने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘बीजेपी सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है. पहले इनके मंत्री गुंडों को जेल से छूटने के बाद फूल माला पहनाते थे. अब तो सड़क पर ही कानून की आंख पर पट्टी बांध दी गई है’

प्रियंका ने वीडियो का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया, ‘साफ दिख रहा है कि एबीवीपी के गुंडा तत्व शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं और पुलिस मूक खड़ी है.’

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अहमदाबाद में अखिल एबीवीपी और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया के सदस्यों के बीच झड़प हो गई जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हुए थे. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस ने ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं के खिलाफ रायोटिंग का केस दर्ज किया है.