अहमदाबाद: नए साल में राहत की खबरें कम और दुखद खबरें ज्यादा आ रही हैं. नए साल के पहले दिन सीएनजी वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है. सीएनजी गैस वितरण कंपनी अदाणी गैस ने कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है.
सीएनजी की बढ़ती कीमतों का रिक्शाचालक पहले से ही विरोध कर रहे हैं. अब जब कीमतें फिर से बढ़ी हैं, तो कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध फिर से हो सकता है. अहमदाबाद में कीमतों में बढ़ोतरी से पहले सीएनजी की कीमत 67.59 रुपये प्रति किलो थी.
लेकिन अब 2.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अहमदाबाद में नई कीमत 70.09 रुपये हो गई है. इसी तरह गुजरात के अन्य शहरों में भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. उधर, नए साल के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आई है, वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं.
पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सीएनजी गैस की कीमत भी हर दिन तेजी से बढ़ रही है. साथ ही खाने-पीने की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. महंगाई की वजह आम आदमियों की जिंदगी मुश्किलों में कट रही है. मोदी सरकार की ओर से महंगाई पर लगाम लगाने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया जा रहा है. देश को राम भरोसे और व्यापारियों के हवाले कर दिया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-vice-president-corona-infected/