Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: अदाणी गैस ने CNG-PNG की कीमतों को बढ़ाया, मंहगाई का दोहरा झटका

अहमदाबाद: अदाणी गैस ने CNG-PNG की कीमतों को बढ़ाया, मंहगाई का दोहरा झटका

0
337

अहमदाबाद: बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर लोगों को बड़ा झटका लगा है. अदाणी गैस ने दो महीने बाद एक बार फिर कीमतों में कटौती की है. सीएनजी और पीएनजी दोनों की बढ़ी कीमतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सीएनजी की कीमत 1.31 रुपये बढ़कर 83.90 रुपये हो गई. इसके अलावा पीएनजी में 28 रुपये की बढ़ोतरी को स्लैब में रखा गया है.

अदानी कंपनी ने ग्राहकों के सिर पर एक और बोझ डाल दिया है. सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं. अदानी सीएनजी में 1.31 रुपये की वृद्धि की है. तो वहीं पीएनजी में 28 रुपये की बढ़ोतरी को स्लैब में रखा गया है. अदानी गैस ने 1.60 एमएमबीटीयू स्लैब को 10 अंकों से घटाकर 1.50 एमएमबीटीयू कर दिया है. जिसकी वजह से पीएनजी का इस्तेमाल पहले के जितना होने के बावजूद बिल ज्यादा आएगा.

आज ही रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि की घोषणा की गई है. अब अहमदाबाद में ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 1050 रुपये चुकाने होंगे. 2 महीने के बाद अदाणी गैस ने एक बार फिर कीमतों में वृद्धि की है.

सीएनजी में 1.31 रुपये की बढ़ोतरी
भाव वृद्धि के बाद सीएनजी की नई कीमत 83.90
पीएनजी की कीमत 28 रुपये बढ़ी

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/udaipur-massacre-ahmedabad-connection/