Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद की हवा फिर से प्रदूषित, दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर तिगुना हो जाएगा

अहमदाबाद की हवा फिर से प्रदूषित, दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर तिगुना हो जाएगा

0
780

अहमदाबाद: कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन की वजह से शहर की हवा काफी साफ हो गई थी. लेकिन अब अहमदाबाद में दिवाली का उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान होने वाली आतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर तिगुना बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा अगले कुछ दिन बाद प्रदूषण की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है.

अहमदाबाद शहर में जून में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. लॉकडाउन की वजह से शहर की हवा बिल्कुल साफ हो गई थी. उस समय इंडेक्स गिरकर 75 पर आ गया था. हालांकि अब दिवाली के मौके पर इसमें तेजी देखने को मिल रही है. वाहनों का धुआ और दीवाली के मौके पर की जानी वाली आतिशबाजी की वजह से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. हालांकि अभी एक्यूआई 133 था जो दिवाली के दिन बढ़कर 226 हो सकता है.

प्रदूषित हवा में पार्टिकल मोलिक्युल (पीएम) 2.5, पीएम 10 बिखरा हुआ है. जिसे आंखों से नहीं देखा जा सकता है. लेकिन ये कण शरीर में जाने से सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, खांसी, जुकाम और थकान जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. आतिशबाजी की वजह से हवा में एक तरह का जहरीला धुआं छोड़ता है. जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं उन्हें विशेष रूप से इस तरीके से धुएं से बचना चाहिए.

आतिबाजी की वजह से हवा में बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा हो जाता है. जिससे कोरोना मरीजों का दम घुट सकता है. दिवाली के मौके पर जब पटाखे फूट रहे हों तो वरिष्ठ नागरिकों को बाहर जाने से बचना चाहिए. पटाखों से प्रदूषण समेत कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. गुजरात में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आ गई है. लेकिन फिर भी लोगों को जागरुक रहने की जरूरत है कि कहीं उनकी लापरवाही की वजह से कोरोना विकराल रूप न धारण कर ले.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/randeep-surjewala-attack-on-modi-government-decision/