अहमदाबाद: सूरत का व्यापारी दुबई में अपना काम पूरा करने के बाद आज सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा था. जब व्यापारी रेलवे स्टेशन जाने के लिए हवाई अड्डे की पार्किंग के पास खड़ा होकर रिक्शा का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान दो लोग उसके पास पहुंचे और खुद को कस्टम अधिकारी बताकर जांच के लिए उसे एयरपोर्ट के बाहर मौजूद शौचालय में ले गए.
फर्जी कस्टम अधिकारियों ने पर्यटक को चेकिंग के बहाने नंगा कर दिया. जांच के दौरान कपड़ा, मोबाइल, पासपोर्ट, कीमती घड़ी और पांच हजार नकद लेकर उसे शौचालय में छोड़कर फरार हो गए. जिसकी वजह से व्यापारी को अर्ध नग्नवस्था में शौचालय से बाहर आना पड़ा, जिसके बाद व्यापारी ने दोनों ठगों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सूरत के मोहम्मद आसिफ शेख साइन बोर्ड का कारोबार चलाते हैं. आसिफ पांच दिन पहले मुंबई से बिजनेस के सिलसिले में दुबई गया था. आसिफ आज तड़के करीब 3.45 बजे फ्लाइट से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे. वहां से सूरत जाने के लिए वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए पार्किंग में रिक्शा का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच दो अजनबी आसिफ के पास पहुंचे और अपनी पहचान कस्टम ऑफिसर के रूप में दी और दोनों लोग आसिफ को पास के एक शौचालय में ले गए.
जहां दोनों ने कारोबारी को चेकिंग के नाम पर नंगा कर दिया. बैग, पासपोर्ट, मोबाइल, नकद पैसा और उसके ब्रांडेड कपड़ा लेकर फरार हो गए. आसिफ का बैग टॉयलेट से बाहर फेंक दिया. जिसकी वजह से कारोबारी आसिफ अर्धनग्नवस्था में शौचालय से बाहर निकला और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/naresh-patel-will-not-join-congress-sources/