अहमदाबाद: अहमदाबाद एयरपोर्ट का रनवे छह महीने के लिए नवंबर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. 3505 मीटर लंबे रनवे का काम दोबारा शुरू होने के कारण हर दिन 7 घंटों के लिए एयरपोर्ट को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले 2017 में 29 करोड़ रुपये की लागत से रिपेरिंग का काम पूरा किया गया था. Ahmedabad airport closed
6 माह के लिए बंद रहेगा अहमदाबाद एयरपोर्ट Ahmedabad airport closed
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2017 में 150 नई उड़ानें शुरू की गईं थी. आज इस एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या बढ़कर 250 हो गई हैं. फ्लाइटों की संख्या बढ़ने की वजह से रनवे लगातार व्यस्त रहता है. जिसकी वजह से टेकऑफ़ और लैंडिंग के दौरान टायरों का घर्षण भी बढ़ जाता है और टायरों का रबर गर्म होकर चिपक जाता है. जिसे हर हफ्ते मशीन की मदद से साफ किया जाता है और रनवे की सफाई की जाती है.
60 फ्लाइट्स को किया जाएगा रिशेड्यूल Ahmedabad airport closed
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे का रीकार्पेटिंग के दौरान सभी एयरलाइंस सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उड़ानों का संचालन बंद कर देंगी. इस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ने वाली 60 फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा. कुछ उड़ानें सुबह 10 बजे से पहले और कुछ शाम 5 बजे के बाद संचालित की जाएंगी. Ahmedabad airport closed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/junagadh-former-mayor-son-murdered/