Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कोरोना टेस्ट बना नवविवाहित जोड़े का सिरदर्द, विदेश में हनीमून का सपना अधूरा

अहमदाबाद: कोरोना टेस्ट बना नवविवाहित जोड़े का सिरदर्द, विदेश में हनीमून का सपना अधूरा

0
1220

अहमदबाद: दुनिया भर में तबाही मचाने वाले घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी देश अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं. Ahmedabad Airport Corona Test

जबकि कई देशों ने वहां पहुंचने वाले यात्रियों के लिए कोरोना परीक्षण को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे नियमों की वजह से कई लोगों की यात्रा की योजना बाधित हो रही है.

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एक मामला सामने आया है जहां कोरोना का आरटी-पीसीआर परीक्षण का सिरदर्द की वजह से नवविवाहिता का हनीमून का सपना अधूरा रह गया.

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रोका गया Ahmedabad Airport Corona Test

मिल रही जानकारी के अनुसार, शहर का एक नवविवाहित जोड़ा अपने हनीमून का आनंद लेने दुबई जाने के लिए अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा.

अहमदाबाद के केदार और मानसी ने कोरोना के लिए आरटी-पीसीआर का परीक्षण करवाया था. Ahmedabad Airport Corona Test

बावजूद इसके एयरलाइंस की जिद की वजह से इस नवविवाहित जोड़ो का विदेश जाकर हनीमून का सपना अधूरा रह गया.

कोरोना टेस्ट बना नवविवाहित जोड़े का सिरदर्द

जब दंपति अहमदाबाद हवाई अड्डे से दुबई की उड़ान पकड़ने के लिए पहुंचे. इस दौरान एयरलाइन के काउंटर पर सामान की जांच करवाने के बाद सामान को फ्लाइट में रखने के लिए रवाना कर दिया गया.

इसी दौरान इस कपल के आरटी-पीसीआर परीक्षण का मुद्दा उठाकर एयरलाइंस के अधिकारियों ने इस कपल को फ्लाइट में सवार नहीं होने दिया. Ahmedabad Airport Corona Test

दरअसल केदार और मानसी का आरटी-पीसीआर परीक्षण निगेटिव था लेकिन उसमें परीक्षण के समय का उल्लेख नहीं था इसी मुद्दा को उठाकर अधिकारियों ने इस कपल को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि नियमों के अनुसार दुबई जाने के लिए उड़ान भरने से 72 घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट नकारात्मक होनी चाहिए.

युगल की नकारात्मक रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया गया क्योंकि 72 घंटे से अधिक समय बीत चुका था.

यही कारण है कि हमने उन्हें यात्रा करने से रोक दिया है. Ahmedabad Airport Corona Test

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-active-case-increase/