अहमदाबाद: गुजरात में नशे का काला कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज अहमदाबाद हवाईअड्डे से छह करोड़ कोकीन के साथ एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार दुबई से आने वाले एक यात्री के पास से 6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई है. इसके साथ ही एनसीबी ने अफ्रीकी ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार अफ्रीकी ड्रग्स पैडलर के पास से एनसीबी ने करीब 2 किलो कोकीन जब्त की है. जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपया बताई जा रही है. अफ्रीकी नागरिक दुबई से भारी मात्रा में कोकीन ड्रग्स लेकर अहमदाबाद में आया था. एनसीबी फिलहाल उस दिशा में जांच कर रही है कि इतनी भारी मात्रा में कोकीन कहां पहुंचाई जानी थी और इस पैडलर के संपर्क में कौन-कौन था.
इससे पहले भी एनसीबी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक विदेशी नागरिक को 4.2 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था. इस कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपया थी. एक बार फिर से एनसीबी ने बड़ी कार्वाई करते हुए अब 6 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया है.
उल्लेखनीय है कि समय-समय पर गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों से या फिर समुद्र के रास्ते अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी का मामला सामने आते रहते हैं. एनसीबी के हाथों आज लगने वाली कामयाबी के बाद साफ हो गया है कि देश-विदेश में नशा का काला कारोबार जमकर चल रहा है. इतना ही नहीं आरोपी से पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-one-day-rape-incident/