Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया अहम फैसला

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया अहम फैसला

0
436

अहमदाबाद: यात्रियों को लेने के लिए एयरपोर्ट के अंदर जाने वाले रिक्शा चालकों को अब और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. अब से रिक्शा चालकों को रिक्शा का फिटनेस प्रमाण पत्र, रिक्शा के दस्तावेज, पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र और टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा तभी एयरपोर्ट के अंदर यात्री को लेने जाने की अनुमति मिलेगी.

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कुछ रिक्शा चालकों के अपराध में शामिल होने के भी मामले सामने आए हैं. यात्रियों ने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर शिकायत भी दर्ज करायी है कि हवाईअड्डे के बाहर मौजूद रिक्शा चालक मान-माने तरीके से किराया वसूलते हैं, इतना ही नहीं कई रिक्शा चालक यात्रियों से किराए को लेकर झगड़ा भी कर लेते हैं.

जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है कि यदि कोई रिक्शा चालक किसी यात्री से तकरार करता है या फिर किराया ज्यादा वसूलता है तो यात्री रिक्शा के नंबर के आधार पर उसकी शिकायत दर्ज करा सकेगा. जमा कराए गए दस्तावेजों के आधार पर उस रिक्शा चालक को पकड़ा जा सकेगा.

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अक्सर रिक्शा चालक और यात्रियों के बीच किराए को लेकर तकरार होता है. यह व्यवस्था मुंबई और दिल्ली में भी अपनाई गई है. अब इसे अहमदाबाद में भी शुरू कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-education-department-website-hacked/