Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर अमेज़न स्टोर को किया सील

AMC ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर अमेज़न स्टोर को किया सील

0
844

अहमदाबाद: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है या नहीं. इसकी जमीनी हकीकत देखने के लिए अहमदाबाद नगर निगम का सोलिड वेस्ट विभाग शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार जाँच कर रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद नगर निगम ने कोविड के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए जोधपुर में अमेज़न स्टोर हाउस को सील कर दिया है. Ahmedabad Amazon Store Seal

AMC ने की सख्त कार्रवाई Ahmedabad Amazon Store Seal

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद नगर निगम का सोलिड वेस्ट विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो अमेज़ॅन स्टोर पर कुछ कर्मचारियों ने मास्क नहीं पहना था. इतना ही नहीं स्टोर में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. इसलिए अमेज़न स्टोर को सील कर दिया गया है. शहर में अमेज़न के स्टोर पर सील लगने के साथ ही हजारों लोगों की डिलीवरी बीच में लटक गई है.

हजारों लोगों की डिलीवरी बीच में लटकी Ahmedabad Amazon Store Seal

अहमदाबाद नगर निगम का सोलिड वेस्ट विभाग लगतार शहर में प्राइवेट बिल्डिंग में मौजूद दफ्तरों में चैकिंग कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 50 फीसदी स्टाप के साथ काम के नियम का पालन किया जा रहा है. जिस जगह पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है वहां पर टीम कार्रवाई कर रही है. कोविड गाइड लाइन्स का उल्लंघन के मामले में कई यूनिट को सील कर दिया गया है. Ahmedabad Amazon Store Seal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-suffers-new-disease-infected/