Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: SVP अस्पताल में कोरोना एम्बुलेंस की लगी लंबी लाइन, बढ़ा अस्पताल पर दबाव

अहमदाबाद: SVP अस्पताल में कोरोना एम्बुलेंस की लगी लंबी लाइन, बढ़ा अस्पताल पर दबाव

0
985

अहमदबाद: अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस की लंबी लाइनों का वीडियो वायरल हो रहा है.

एसवीपी अस्पताल में खड़ी होने वाली इस समस्या पर 108 टीम का बयान सामने आया है. एसवीपी अस्पताल में संचालन का अभाव देखने को मिल रहा है.

कोरोना एम्बुलेंस की लगी लंबी लाइन Ahmedabad Ambulance

जीवीके ईएमआरआई के मुख्य परिचालन अधिकारी जसवंत प्रजापति ने इस मामले को लेकर कहा कि अहमदाबाद में एक अस्पताल में एम्बुलेंस का औसत परिचालन समय केवल 10 से 12 मिनट है.

लेकिन एसवीपी अस्पतालों के मामले में यह समय लगातार बढ़ रहा है. हमारे संज्ञान में आया है कि एसवीपी अस्पताल के कुछ मामलों में, एम्बुलेंस 15 मिनट, 30 मिनट और कभी-कभी 1 घंटे तक भी रोका जा रहा है. Ahmedabad Ambulance

108 के लिए अस्पताल का वक्त काफी महत्वपूर्ण होता है. हम लगातार इसकी निरगानी करते हैं, सीएम डेस्क बोर्ड से भी सीधे इसकी निगरानी की जाती है. Ahmedabad Ambulance

जीवीके ईएमआरआई के मुख्य परिचालन अधिकारी ने आगे कहा सामान्य से ज्यादा वक्त लगने की वजह से अन्य कोरोना मरीजों का कॉल अटेंड नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में मंदबुद्धि युवती के साथ छेड़खानी करने वाले हैवान ने दी बलात्कार की धमकी

कोरोना के अन्य मरीजों को नहीं मिल पा रही सुविधा

108 के मुख्य परिचालन अधिकारी के अनुसार, राज्य के किसी भी अस्पताल में रोगी को 108 अस्पताल में ले जाने के बाद दूसरी बार कॉल लेने के लिए 6 से 10 मिनट का समय लगता है.

लेकिन एसवीपी अस्पताल के मामले में ऐसा नहीं हो रहा एसवीपी में एम्बुलेंस को 15 मिनट से एक घंटे का वक्त लगता है. इसलिए अन्य मरीजों को इंतजार करना पड़ता है. Ahmedabad Ambulance

कोरोना के नए मामले बढ़ने से अस्पताल हाउसफुल

गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से अहमदाबाद की ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो गए हैं.

सोला सिविल और असारवा सिविल अस्पताल में कोरोना वार्ड फुल होने की वजह से एसवीपी अस्पताल में मरीजों को भेजा जा रहा है.

इसीलिए कोरोना के मरीजों को अस्पताल आने वाले एम्बुलेंस को लंबा इंतजार करना पड़ता है. Ahmedabad Ambulance

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-accident/