Gujarat Exclusive > गुजरात > कड़ाके की ठंड और कोरोना महामारी के बीच गरीबों की झोपड़ी पर AMC ने चलाया बुलडोजर

कड़ाके की ठंड और कोरोना महामारी के बीच गरीबों की झोपड़ी पर AMC ने चलाया बुलडोजर

0
602

अहमदाबाद: शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड में लोग अपने-अपने घर का सहारा ले रहे हैं. इस बीच अहमदाबाद नगर निगम ने गरीबों की करीब 50 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर लोगों को बेघर कर दिया. शहर के जूना वडाज इलाके में एक महिला छह माह के बच्चे को लेकर अपनी टूटी झोंपड़ी के बीच में खड़ी थी. नगर निगम की इस कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस और निगम की टीम पर पथराव कर दिया.

अहमदाबाद के जूना वडाज इलाके में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा गरीबों की 50 झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया. नगर निगम की इस कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस और निगम की टीम पर पथराव कर दिया. लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर यह झोपड़ी नहीं रहेगी तो हम कहाँ रहेंगे? जिस घर में पानी उपलब्ध नहीं है वहां आदमी कैसे रह सकता है.

अहमदाबाद नगर निगम के एस्टेट विभाग ने जूना वाडज सर्कल के पास बीआरटीएस बस स्टैंड के सामने झुग्गियों में रहने वाले गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया. दस्तावेज जमा करने वाले कुछ लोगों को नगर निगम द्वारा चांदखेड़ा क्षेत्र में टीपी 44 आवास योजना के मकान आवंटित किए गए थे.

लेकिन पिछले छह माह से पानी नहीं आने के कारण निगम के आवास विभाग की लापरवाही से वे फिर से यहां रहने को मजबूर हैं. अब आज निगम उनकी झोंपड़ियों को तोड़कर सड़क पर रहने को मजबूर कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-action-plan-ready/